जयप्रकाश नारयण की जयंती यानी 11 अक्टूबर बिहार में आधारभूत संरचना नें ऐतिहासिक बदलाव का गवाह बना. 21.5 कि.मी लम्बी लोकनायक गंगा पथ का कार्यारंभ हुआ.

ऐसा ही दिखेगा लोकनायक पथ
ऐसा ही दिखेगा लोकनायक पथ

3160 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस वृहत प्रोजेक्ट की शुरूआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में की.

इससे पहले इस परियोजना का नाम गंगा एक्सप्रेसवे रखा गया था पर अब नीतीश कुमार ने इसे लोकनायक की जयंती पर उद्घाटन के दौरान घोषणा की कि इस सड़क का नाम लोकनायक गंगापथ होगा.

एलिवेटेड 7.6 किलोमीटर सड़क के साथ दीघा से दीदारगंज तक बनने वाले इस पथ को चार वर्षो में पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा की गंगा पथ राज्य की ड्रीम प्रोजेक्ट है और यह पथ निर्माण विभाग की सबसे बड़ी परियोजना है, इसे नवयुग इंजीनियरिग कंपनी लिमिटेड कर रही है. यह हैदराबाद की कम्पनी है.

दीघा से दीदारगंज तक गंगा पथ पर शहर से प्रवेश के लिए छह प्रवेश द्वार होंगे, इनमें एएन सिन्हा इंस्टीटय़ूट, कृष्णा घाट, महात्मा गांधी सेतु, कंगना घाट, पटना घाट व दीदारगंज शामिल हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427