भारतीय जनता पार्टी शासित राजस्थान की सबसे बड़ी गौशाला में गायों की बदहाल स्थिति को लेकर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ और भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि स्वघोषित राष्ट्रवादी रक्षकों ने “गौ-मैया” का जो हाल किया है वही हाल ये “गंगा-मैया” का भी करेंगे।
श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आज लिखा कि गौ-मैया दूध देती है, वोट नहीं। पर इनको लगता है कि गौमाता वोट देती है। गाय कभी पाली नहीं, जानकारी कैसे हो। एक अन्य ट्वीट में राजद सुप्रीमों ने कहा कि जो हाल इन तथाकथित स्वंयघोषित राष्ट्रवादी रक्षकों ने “गौ-मैया” का किया है, वही “गंगा-मैया” का करेंगे। कहाँ है आरएसएस। वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले में भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा गाय के नाम पर मंत्रालय, मंत्री एवं बजट बनाती है, चंदा इक्ट्ठा करवाती है और अंत में सब को डकार जाते है। कृप्या, गौ-माता को तो बख्श देते। उन्होंने कहा कि राजस्थान में गौमाता के नाम पर घोटाला। वहाँ गऊ-पालन मंत्रालय है, करोड़ो का बजट है पर गौ माताएं भूख से मर रही है।