कर्नाटक में नयी सरकार के गठन के साथ ही मुख्यमंत्री के सिद्दरमैया ने प्रशासन को चुस्त करते हुए तीन आईएएस और सात आईपीएस अधिकारियों को बदल दिया है.

के सिद्दरमैया
के सिद्दरमैया

जिन तीन आईएएस अधिकारियों को बदला गया है वे हैं- प्रदीप सिंह खलोरा चेयर पर्सन कर्नाटक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड फाइनांस कार्पोरेशन( केयूआईडीएफसी), दरपन जैन प्रबंध निदेशक केयूआईडीएफसी और एमएन अजय नागभूषण अतिरक्त सचिव मुख्यमंत्री.

जिन सात आईपीएस अधिकारियों के पदों में फेर बदल किया गया है उनके नाम हैं- एमएन अनुचेट, एसपी कोडागू, टीजी कृष्णा भट्ट डीसीपी पूर्वी क्षेत्र, बंगलोर, एमएन नागराज एसपी चित्र दुर्ग, सौमेंदू मुखर्जी डीआईजी सीआईडी बंगलोर, लाभू राम एसपी देवनगिरी, अनुपम अग्रवाल एसपी रामगढ, रवि डी चमनवार- एसपी सीआईडी बंगलोर.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464