राष्ट्रीय महिला आयोग ने गया गैंगरेप मामले में सख्ती दिखाते हुए आज कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाये. साथ ही आयोग की ओर से पीड़ित मां-बेटी का सप्ताह में दो दिन कॉउंसलिंग किया जायेगा. गौरतलब है कि आज महिला आयोग की टीम सुषमा साहू के नेतृत्व में पीडि़त परिवार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया. आयोग की टीम ने घटना स्थल का भी मुआयना किया.
नौकरशाही डेस्क
मौके पर सुषमा साहू ने स्थानीय प्रशासन से कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यदि उनके परिजनों को हिरासत में लेने की जरुरत पड़े, तो लिया जाए. जो अपराधी अभी गिरफ्त में नहीं आये हैं, उनके परिवार को उठा लो और नहीं हो तो उसके लिए कोर्ट से कुर्की-जब्ती का वारंट निर्गत करवाओ, वो खुद हाजिर हो जायेंगे. पुलिस अनुसंधान में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए. केस डायरी में सारी बातों का जिक्र होना चाहिए ताकि कोई भी आरोपी बेल पर रिहा नहीं हो सके. उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक को पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजे की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.