गया के अतरी थाना के नरवात गांव में एक व्यक्ति को बुधवार की रात जिंदा जला कर मार डालने की खबर से सनसनी फैल गयी है. उधर पुलिस का कहना है कि मृतक उपेंद्र पांडेय को एक कत्ल के गवाह के रूप में अदालत में पेश होना था.
इस मामले में उपेंद्र पांडेय की पत्नी चिंता देवी ने अतरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि चिंता देवी ने अपने पति को जिंदा जला के मार डालने के आरोप में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.
चिंता देवी का कहना है कि हादसे वक्त वह अपने पति के लिए दवाइयां खरीदने गया शहर में गयी थी. जब वह लौट कर आयी तो उसे पति का जला हुआ शरीर देखा.
चिंता देवी का कहना है कि कुछ लोगों ने पांच वर्ष पूर्व भी उसके पति पर जानलेवा हमला किया था. तब उस घटना के बाद वह अपाहिज हो गये थे.
इस बीच पुलिस ने डेडबाडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.