कार ओवरटेक करने पर विधायक के बेट द्वारा कथित रूप से गोली मारने के मामले पर बिहार में सियासी घमासा शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी ने  विरोधस्वरूप सोमवार को गया बंद कर रखा है.

गौरतलब हो कि दो दिन पहले जद यू विधायक मनोरमा देवी के बेटे द्वारा एक युवक को कथित तौर पर तब गोली मार दी गयी जब उसने विधायकपुत्र की कार को पीछे छोड़ अपनी गाडी आगे बढा ली.

इस हत्या के मामले में एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है। विधायक के बेटे रॉकी गिरफ्तारी के लिए बीती रात कई राज्यों में छापेमारी की गई।

दूसरी और हत्या के विरोध में एनडीए समर्थित दलों और आम लोगों ने गया बंद किया है। बंद समर्थक एमएलसी के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। हत्या के विरोध में गया पूरी तरह बंद है। हांलाकि पुलिस ने नेता के पति बिंदी यादव और मनोरमा देवी के बॉडीगार्ड को हिरासत में ले लिया है।

घटना के वक्त बॉडीगार्ड रॉकी के साथ ही था। बिंदी पर बेटे को भगाने का आरोप है।

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464