गरीब रथ में यात्री के कान में घुसा था काकरोच, ट्वीट के बाद डीआरएम को जांच का आदेश

रेलमंत्री से ट्वीट कर दर्ज करायी गयी शिकायत
पटना.

गरीब रथ में यात्री के कान में घुसा था काकरोच, ट्वीट के बाद डीआरएम को जांच का आदेश

गरीब रथ में बुधवार को एक यात्री के कान में काकरोच घुस गया, जिसके बाद ट्रेन में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इतना ही नही ट्रेन की बोगी में सवार यात्रियों ने इसकी शिकायत ट्वीट कर रेलमंत्री से की. जिसके बाद डीआरएम को जांच का आदेश दिया गया. जानकारी के अनुसार 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस से दैनिक यात्री आरा के रहने वाले सुरेंद्र कुमार पटना से सवार हुए थे. बर्थ पर बैठकर अगल बगल के लोगों के साथ बात कर रहे थे. इसी बीच अचानक वे अपनी सीट पर से उछल पड़े. उनके उछलते ही आस पास बैठे यात्री सहम गये. बाद में जब लोगों को यह पता चला कि बोगी में काकरोच है तो उनके कान में घुस गया है. इसके बाद लोगों ने काकरोच को निकाल कर फेंका. तब जाकर स्थिति समान्य हुई. इसके बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इससे संबंधित ट्वीट किया गया. तस्वीर के साथ रेलमंत्री को संदेश भेजा गया, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलमंत्री ने डीआरएम को जांच का आदेश दिया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464