कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान गरमाये आरक्षण मुद्दे को नया मोड देते हुए आज गरीब सवर्णों के लिए आरक्षण का समर्थन किया। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सूरजेवाला ने यहां जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद पवन कुमार वर्मा और राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मनोज झा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गरीब सवर्णों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए आरक्षण दिया जाना चाहिए। श्री सूरजेवाला ने कहा कि वर्ष 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में जारी घोषणापत्र में कांग्रेस ने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछडे वर्ग के लिए आरक्षण जारी रखने का समर्थन किया है, लेकिन सवर्ण जातियों के गरीबों को भी आरक्षण की सुविधा मिलनी चाहिए।congress

 
श्री सूरजेवाला ने कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के आरक्षण मुद्दे पर की गयी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर यह कहते हुए कोई प्रतिक्रिया देने से इन्कार कर दिया कि पार्टी ने आरक्षण पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है और इस पर अब और किसी तरह की बहस की जरुरत नहीं है। कांग्रेस नेता ने आरक्षण पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री भागवत के बयान पर चुप्पी साधे हुए हैं और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी संघ प्रमुख की टिप्पणी का खंडन नहीं किया है ।उन्होंने कहा कि भाजपा के संघ ‘उच्चतम न्यायालय’ ने आरक्षण पर अपना फैसला सुना दिया है और पार्टी की इस पर कोई प्रतिक्रिया न देना उसकी मानसिकता को उजागर करती है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464