जीतन राम मांझी की गरीब स्वाभिमान रैली शुरू हो चुकी है. हम के तमाम नेता मंच पर डहार लगा रहे हैं लेकिन भीड़ का जीतन का दावा उनके गले की फांस बनता जा रहा है.

pic curtsy  bhaskar
pic curtsy bhaskar

इस रैली में अब तक जिन नेताओं ने भाषण दिया है उन्होंने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. हम के नेता एक एक कर नीतीश सरकार को दलित और गरीबों की मुखालिफ बता रहे हैं.

एक समय तक नीतीश के मंत्रिमंडल सहोयगी रहे भीम सिंह, नीतीश मिश्रा, महाचंद्र प्रसाद, शाहिद अलि खान, नरेंद्र सिंह सरीखे नेता मंच पर हैं.

जीतन राम मांझी मंच पर पहुंच चुके हैं. लेकिन  मांझी ने जो पिछले दिनों पांच लाख लोगों के जुटान की बात कही वह दावा फीका दिख रहा है. लेकिन इस रैली को भाजपा के कार्यकर्ता समागम की तुलना करें तो इसे नाकाम नहीं कहा जा सकता.

मंच पर मौजूद दलित नेता अशोक भारती ने नौकरशाही डॉट इन को बताया है कि अभी तक जो भीड़ उमड़ी है उससे यह मैसेज लोगों में पहुंच रहा है कि रैली काफी सफल होने वाली है. लोगों के आने का सिलसिला जारी है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464