गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग द्वारा बिजली की दरो में पांच प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है. अब बढ़ी हुई नयी दर एक अप्रैल से प्रभावी होंगी. 

नौकरशाही डेस्‍क

आयोग ने एससीएसटी को छोड़कर सभी उपभोक्ताओं के लिए वर्तमान टैरिफ में पांच प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है. इस बारे में आयोग के अध्‍यक्ष एस के नेगी ने कहा बिहार में हर घर बिजली योजना को पूरा करने में खर्च हो रहे राशि को देखते हुए आयोग ने यह फैसला लिया है.

आयोग के इस फैसले के बाद अब 100 यूनिट तक 40 पैसे की बढ़ोतरी, 100 से 200 तक 45 पैसा बढ़ोतरी और 200 से ऊपर यूनिट पर 55 पैसा की बढ़ोतरी की गयी है. हालांकि बिजली बिल के फिक्स चार्ज पर किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पिछले वर्ष विनियामक आयोग की अनुशंसा के बाद राज्य सरकार ने अलग-अलग स्लैब में सब्सिडी की घोषणा की थी लिहाजा इस बार भी विभाग के मुखिया ने सब्सिडी देने की बात कही है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464