बिहार शरीफ. बिहार शरीफ में  अखिल  विश्व गायत्री परिवार द्वारा रामचंद्रपुर स्थिति गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित 108 कुंडीय श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ सोमवार से शुरू हो गया.

बिहार शरीफ नालंदा से संजय कुमार 

कलश यात्रा गायत्री मंदिर से निकलकर मछली मार्केट, भराव पर, पुल पर होते हु यज्ञ स्थल तक पहुंचा. कलश यात्रा के दौरान लोग नारे लगा रहे थे .हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा जैसे नारे  लगा रहे थे . यज्ञशाला वापसी कलसधारी महिलाओं और कन्याओं का पैर धो कर पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई .

कलश शोभा यात्रा का नेतृत्व निरंजन कुमार , संयोजक रविंदर प्रसाद ,जिला संयोजक अनिल प्रसाद ,अभिमन्यु कुमार ,सीताराम प्रसाद ,कमलेश कुमार आदि कर रहे थे. कार्यक्रम का संचालन शांतिकुंज की प्रतिनिधि रीना कुमारी ,सत नारायण प्रसाद ,यदुनंदन प्रसाद ,कृष्णा  ने किया.

29 तारीख तक चलने वाले महायज्ञ के दौरान शांतिकुंज के प्रतिनिधि संदीप कुमार की टोली द्वारा कई तरह के संस्कार भी निशुल्क कराए जाएंगे.

महा यज्ञ स्थल पर पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित 3200 पुस्तकों का मेला लगाया गया है. जिसमें बच्चों की भी पुस्तकें शामिल हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427