गाय की चमड़ी निकालने पर चार दिलत युवकों की पिटाई अभी चर्चा में ही है कि गुजरात में एक गर्भवती दलित महिला ओर उनके परिवार वालों को इस लिए बुरी तरह पीटने की खबर आ गयी कि उन्होंने गाय का कंकाल उठाने से मना कर दिया था.cow

मीडिया की खबरों के अनुसार यह घटना गुजरात के बनासाकांठा जिले के करजा गांव की है.

उधर पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

निलेश रनवासिया की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, दरबार समुदाय के करीब 10 लोगों ने बीती रात उसकी गर्भवती पत्नी संगीता सहित उसके पूरे परिवार की उस वक्त पिटाई की जब उन्होंने गाय के शव को दूर फेंक आने से इनकार कर दिया। संगीता और दो अन्य महिलाओं सहित 6 लोग पिटाई की वजह से घायल हुए हैं।

संगीता को पालनपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मामूली तौर पर जख्मी हुए निलेश और अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464