उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ मेल में एक युवती से छेड़छाड़ करने के आरोपी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तारी से बचाने की कोशिश करने वाले अफसरों की फेहरिस्त तैयार करने के आदेश दिए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी आईएएस को बचाने की कोशिश करने वाले मुलजिमों को बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें बलात्कार के आरोपी आईएएस हिरासत में
अखिलेश ने कहा कि मामले के प्रकाश में आते ही आरोपी को निलंबित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि उन अफसरों की सूची तैयार कराई जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ध्यान रहे कि प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी शशिभूषण सुशील के खिलाफ सोमवार को एक युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी आईएएस ने छेड़छाड़ और रेप की कोशिश के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि युवती ने उन पर जातिसूचक टिप्पणी की, जिससे उनकी युवती से झड़प भी हुई. इसके अलावा ट्रेन में सामान को रखने पर भी झगड़ा हुआ था।.
इस मामले में हल्की धाराओं में मामला दर्ज करने वाले जीआरपी के इंस्पेक्टर अनिल राय को भी उनके पद से हटा दिया गया है.