गुजरात की पहली महिला DGP गीता जौहरी 30 नवंबर को रिटायर हो गईं. क्योंकि अभी गुजरात में विधान सभा चुनाव हो रहा है, ऐसे में अब चुनाव बिहार के रहनेवाले आईपीएस अधिकारी मोहन झा गुजरात चुनाव तक गुजरात के DGP के रूप में कार्यभार संभालेंगे.नौकरशाही डेस्क
बता दें कि गीता 1982 बैच की पहली महिला आईपीएस आधिकारी थीं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण गुजरात सरकार ने इशरत जहां केस के आरोपी डीजीपी पीपी पांडे को हटाकर गीता जौहरी को गुजरात का नया डीजीपी बनाया था.
गुजरात के नये DGP मोहन झा मूलत: बिहार के रहने वाले हैं, मगर वे 1985 बैच के गुजरात कैडर के अधिकारी हैं, जिनपर अब गुजरात चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेवारी है. मोहन झा हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अभी हाल ही में गुजरात उच्च न्यायालय एक मामले में उनका नाम मीडिया में आया था.