गुजरात के असेम्बली चुनाव के दूसरे और अंतिम फेज के चुनाव में तेज मतदान की खबर है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के एक स्कूल में लाइन लग कर अपना वोट दिया है. उन्होंने वोटिंग के बाद अपनी उंगली के निशान दिखाते हुए तस्वीर खिचवाई है.
पीएम ने अपी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. मोदी ने न सिर्फ वोट किया बल्कि कार का दरवाजा खोल कर काफी देर तक लोगों को दिखाते रहे. उनके पास भाजपा का झंडा ले कर लोग काफी देर तक चलते रहे और मोदी मोदी के नारे लगाते रहे. पत्रकार अभिसार शर्मा ने मोदी के इस अंदाज पर सवाल उठाया और चुनाव आयोग को बेबस बताया.
गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में असेम्बली चुनाव हुआ है. पहले चरण में 9 दिसम्बर को चुनाव हुए जबकि आज अंतिम चरण का चुनाव हो रहा है. चुनाव पांच बजे शाम तक होगा. चुनाव नतीजे 18 को घोषित किये जायेंगे. दूसरे चरण का मतदान उत्तर गुजरात में हो रहा है जहां भाजपा को अहमदाबाद और बड़ोदरा में अपने गढ़ को बचाने की चुनौती है.
182 सदस्यी असेम्बली में सरकार बनाने के लिए 92 सीटों पर जीत हासिल करना होगा. पहले फेज के चुनाव में 71 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने वोट डाले.