गुजरात में प्रवीण तोगड़िया के भतीजे भरत तोगड़िया की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद लालू प्रसाद ने पूछा है कि वहां कौन सा राज है.lalu

 

सूरत में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) अध्‍यक्ष प्रवीण तोगड़िया के भतीजे भरत तोगड़िया समेत 3 लोगों की हत्या कर दी गई.

गौरतलब है कि पिछले दिनों सीवान में पत्रकार और उसके पहले गया में एक व्यवसायी पुत्र की हत्या के बाद भाजपा बिहार में जगंलराज का आरोप लगा कर हमला कर रही है. ऐसे में लालू प्रसाद ने भरत तोगड़िया समेत 3 की हत्या का हवाला देते हुए ट्विट किया और पूछा कि इस घटना को भी अलंकृत कर देते कि गुजरात में कौन सा राज है.

लालू प्रसाद के ट्विट को रिट्विट करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लिखा- Shame..That’s BJP’s’सबका साथ सबका विकास’ &’Make in India’.Bihar defeat has given PAN India pain to BJP.wait for 2019

लालू के इस ट्विट के जवाब में अभय तिवारी ने लिखा है कि आज मप्र के भिंड मे एक ही परिवार के पाँच लोगों की हत्या…काश! भिंड भी बिहार में होता तो भाजपा और मीडिया इस हत्याकांड के खिलाफ खुलकर बोलते

मामला प्रवीण तोगड़िया के परिवार से जुड़ा हुआ है इसलिए वारदात के बाद सूरत के वराछा थाना इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जानकारी के अनुसार प्रवीण तोगड़िया का भतीजा भरत, शनिवार शाम प्रॉपर्टी डीलर बालुभाई हीराणी के ऑफिस में बैठे थे इस दौरान उनके साथ अशोक पटेल और महेश जादव भी थे. तभी चार से पांच अज्ञात हमलावरों ने ऑफिस में घुसकर बालुभाई हीराणी पर चाकू से लगातार हमला कर दिया जिसके बाद उनकी मौत हो गयी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464