गुलनाज के कातिलों को फांसी के तख्त तक पहुंचा कर ही दम लेंगे:अख्तरूल इमान

एआइएमआइएम के सभी नव निर्वाचित विधायक पहुंचे रसूलपुर हबीब।

विधानसभा सत्र मे गुलनाज व सोमी परवीन मामले को उठाने की बात कही।

रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता 9934256518

रसूलपुर हबीब(देसरी,वैशाली)गुलनाज के कातिलों को फांसी के तख्त तक पहुंचा कर ही दम लेंगे।जब तक कातिलों को सजा नहीं मिल जाता तब तक एआइएमआइएम की पूरी टीम लड़ाई जारी रखेगी।

वैशाली जिले के देसरी स्थित चांदपूरा ओपी के रसूलपुर हबीब की बेटी गुलनाज की दिल दहला देने वाली मौत के मामले को लेकर एआइएमआइएम के सभी नव निर्वाचित विधायक गुलनाज की मां से मुलाकात की और सब्र व तहम्मूल की तलकीन की।मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए एआइएमआइएम विधायक दल के नेता सह अमौर विधान सभा से नव निर्वाचित विधायक अख्तरूल इमान ने कहा कि गुलनाज को इंसाफ दिलाने तक एआइएमआइएम की पूरी टीम लड़ाई जारी रखेगी।कातिलों को फांसी के तख्त तक पहुंचा कर ही दम लेंगे।

वहीं उन्होंने कहा कि महनार के खरजम्मा गांव की बेटी सोमी परवीन का भी जुलाई महीने में कत्ल कर दिया गया था और कातिलों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया।यह वैशाली पुलिस के लिए शर्म की बात है।पांच महीने के अंदर महनार अनुमंडल की दो बेटी को दबंगो द्वारा हत्या कर दिया गया और वैशाली पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।यह तो गनीमत है कि देश के लोगों ने गुलनाज को इंसाफ दिलाने के लिए जोरदार तरीके से आवाज़ बुलंद की तभी गुलनाज के कातिलों को पुलिस गिरफ्तार कर सकी।उन्होंने इस मामले को विधान सभा मे ज़ोरदार तरीके से उठाने की बात कही और बेटियों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग सरकार से करने का यकीन दिलाया।इस टीम में एआइएमआइएम बिहार के विधायक दल के नेता सह अमौर विधायक अख्तरूल इमान,जोकिहाट विधायक शाहनवाज आलम, कोचाधामन विधायक हाजी मुहम्मद इजहार अस्फी,बहादुरगंज विधायक अंजार नईम,बिहार यूथ अध्यक्ष आदिल हसन,मुजफ्फरपुर के जिला संयोजक मोकिम,दाऊद इब्राहिम,हैदर निजामी,शहजादे,सद्दाम हुसैन,शहिम,नौशाद आलम,मतिम,राजू वारसी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464