यूपीएससी परीक्षा में हिंदी और दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं की अनदेखी के खिलाफ धरणा कर रहे छात्रों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया है.
ये छात्र पिछले 7 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. छात्रों ने मांग की है कि हिंदी तथा अन्य क्षेत्रीय भाषा को यूपीएससी में दोबारा शामिल किया जाये.
संघ लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक सेवा परीक्षा में हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के छात्रों के साथ भेदभाव के खिलाफ छात्रों का आंदोलन एक हफ्ता से चल रहा है