केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नक्सलियों को महिलाओं की आड़ में नहीं बल्कि सामने आकर वार करने की चुनौती दी । श्री सिंह ने सहरसा में बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुकमा में नक्सलियों ने महिलाओं को आगे कर सुरक्षा बल के जवानों पर हमला किया। मैं उन्हें ललकारता हूं कि यदि माँ का दूध पिया है तो सामने आकर जवानों से लड़ कर देखें। इस हमले की जितनी निंदा की जाये कम है।
गृह मंत्री ने कहा कि स्वत्रंता सेनानियों के बलिदान के बाद भी देश पिछले 70 सालों से गरीबी की मार से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश से जो वादा किया उसे हर हालत में पूरा किया जायेगा। उन्होंने किसानों को देश की रीढ़ बताया और कहा कि केन्द्र वर्ष 2022 तक किसानों का आमदनी को दोगुना करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। श्री सिंह ने नोटबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि पूरे देश की जनता ने नोटबंदी का स्वागत किया लेकिन नोटबंदी पर बिहार का समर्थन अपार रहा। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले तीन सालों में अपने विकास कार्यो की बदौलत वैश्विक स्तर पर देश का नाम रौशन किया है। आज पूरे विश्व को भारत की ताकत का अहसास हो रहा है।