बिहार के गोपाल गंज में व्हाट्सएप की मदद से इंटर विज्ञान के छात्रों ने प्रश्न लीक कर दिया. इसके बाद प्रशासनिक हलके में खलबली मच गयी. डीएम ने परीक्षा रद्द करने की सिफाऱिश कर दी है.whatsapp-student-busy-studying

बुधवार को परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर में  व्हाट्सऐप के जरिये  आब्जेक्टिव टाइप के 28 प्रश्न वाइरल हो गये. इस बात की पुष्टि जिला के अफसरों ने की है.

जागरण की खबर में बताया गया है कि जांच के बाद लीक प्रश्नपत्र व उनके उत्तर सही पाए जाने के बाद जीवविज्ञान के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र की परीक्षा को रद करने की अनुशंसा डीएम ने की है.

 

गौरतलब है कि बुधवार को परीक्षा की पहली पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा प्रारंभ हुई. और पेपर मिलने के मात्र 15 मिनट बाद ही प्रश्न पत्र लीक हो गये. जिलाधिकारी कृष्ण मोहन ने एसपी अनिल कुमार सिंह के साथ खुद नगर के वीएम इंटर कॉलेज केन्द्र पर पहुंचकर जांच की.

 

जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया तो जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद डीएम ने  बिहार परीक्षा समिति को परीक्षा रद करने की अनुशंसा कर दी है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427