गोदरेज समूह के अध्यक्ष आदि गोदरेज ने गोमांस पर प्रतिबंध को देश के लिए भारी क्षति करार दिया है. गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों में अनेक राज्य सरकारों ने बीफ पर प्रतिबंध लगा रखा है.
गोमांस पर बैन लगाने के फैसले पर इतनी मजबूती से प्रहार करने वाले आदि गोदरेज पहले उद्योगपति हैं.
गोदरेज ने ये बात इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कही. गोदरेज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मोदी सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने वाला है.
इंटेरियर व फर्नीचर उद्योग के नामी उद्योगपति ने कहा कि देश जिस रफ्तार से तरक्की कर रहा है उससे यह निश्चित है कि हम एक आर्थिक महाशक्ति बन के उभरेंगे. गोदरेज ने शराब पर पाबंदी को भी अनुचित ठहराया.