वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एल सी गोयल ने आज केन्द्रीय गृह सचिव का पदभार संभाल लिया। पूर्व गृह सचिव अनिल गोस्वामी के स्वैच्छिक अवकाश ग्रहण करने के बाद कल रात श्री गोयल को इस पद पर नियुक्त किया गया था।
शारदा चिट फंड मामले में फंसे कांग्रेस नेता मतंग सिंह की गिरफ्तारी रूकवाने के मामले में श्री गोस्वामी की कथित भूमिका के बाद सरकार ने उन्हें पद से हटने के लिए कहा था। उनका कार्यकाल आगामी जुलाई तक था। श्री गोयल इससे पहले केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में सचिव थे और नये पद पर उनकी नियुक्ति दो वर्ष के लिए की गई है। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री गोयल ने कहा कि वह ईमानदारी तथा पूरी प्रतिबद्धता के साथ नई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
भानू प्रताप शर्मा को खाद्य सुरक्षा विभाग में अतिरिक्त प्रभार
केंद्र सरकार ने भानू प्रताप शर्मा को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आधिकारिक सूचना में बताया गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री शर्मा को प्रभार सौंपे जाने की मंजूरी दी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1981 के बैच के केरल कैडर केअधिकारी श्री शर्मा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सचिव हैं।