बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने नवादा जिले के रजौली अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार साहू के अंगरक्षक को आज एक लाख दस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

 

ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने  बताया कि  रजौली थानान्तर्गत हरदिया गांव निवासी जयपाल यादव ने ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके भाई महेश यादव को एक झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने के बाद मामले को कमजोर बनाने के लिए पदाधिकारी के अंगरक्षक मुन्ना खान उनसे एक लाख दस हजार रूपये की मांग कर रहे हैं। मामले का सत्यापन कराये जाने के बाद इसे सही पाया गया, जिसके बाद अंगरक्षक की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। सूत्रों ने बताया कि एक निजी होटल में आज सुबह जब अंगरक्षक मुन्ना खान परिवादी से रिश्वत की रकम ले रहा था तभी ब्यूरो की टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464