भागलपुर में अरबों रुपये के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले की जांच करने महालेखाकार एवं वित्त विभाग की टीम आज भागलपुर पहुंच गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहार महालेखाकार और वित्त विभाग की अलग-अलग टीमें जिला समाहरणालय के नजारत, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण(डीआरडीए), कल्याण विभाग और जिला भू-अर्जन कार्यालय में पहुंचकर छानबीन की। सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
दूसरी तरफ घोटाले के आरोपी और फरार चल रहे जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए उसके निलंबन के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखकर आग्रह किया है।इस बीच भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि मामले में जेल भेजे गए तीन आरोपियों जिलाधिकारी के स्टेनो प्रेम कुमार, जिला भू-अर्जन विभाग के नाजिर राकेश झा और जिला परिषद के नाजिर राकेश यादव को कल रात से पुलिस रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है।