राजनीतिक दलों के चंदे को लेकर उठ रहे सवालों के बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज कहा कि इस मुद्दे पर आम नागरिकों की तरह राजनीतिक दलों पर भी सामान्य नियम लागू होने चाहिए। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि जब राजनीतिक पार्टियां आम लोगों की सेवा के लिए हैं तो फिर उनके लिए अलग नियम-कायदे क्यों और उन्हें किस बात की ढिलाई मिलनी चाहिए। पाई-पाई का हिसाब होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि चंदे को लेकर सभी पार्टियों पर आम नागरिकों की तरह सामान्य नियम लागू होने चाहिए।विदेशी फंडिग बंद होनी चाहिए।
इससे पूर्व चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को 2000 रुपये से ऊपर के बेनामी चंदे पर रोक की मांग की है। चुनावों में काले धन के इस्तेमाल पर रोक के लिए आयोग ने सरकार के सामने राजनीतिक चंदे संबंधी कानून में बदलाव का प्रस्ताव रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आयोग की इस मांग का स्वागत किया है। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आयोग की मांग का समर्थन करते हुये सोमवार को कहा था कि 2000 रुपये ही क्यों यदि एक रुपये भी चंदा दिया जाता है तो देनेवाले के नाम का रिकॉर्ड होना चाहिए।