राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए शुक्रवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया, जब झारखंड हाई कोर्ट ने उनकी प्रोविजनल बेल को 3 जुलाई तक बढ़ा दिया. कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल की कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया.
नौकरशाही डेस्क
बता दें कि लालू प्रसाद मेडिकल कंडीशन की वजह से पहले से ही पर छह हफ्ते की प्रोविजनल बेल पर हैं, जिसकी अवधि 28 जून को खत्म हो रही है. जानकारी के मुताबिक, कल शनिवार को मुबंई के एक अस्पताल में लालू का फिस्टुला का ऑपरेशन होना है. इससे पहले झारखंड हाई कोर्ट ने लालू की चारा घोटाले के देवघर कोषागार समेत सभी तीन मामलों में स्वास्थ्य कारणों से दायर अंतरिम जमानत की याचिका 11 मई को स्वीकार करते हुए उन्हें इलाज के लिए छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी. इसके बाद वे गत 16 मई को रांची से पटना रवाना हुए थे. प्रोविजनल बेल को लेकर लालू प्रसाद की ओर से सीबीआई कोर्ट में 50-50 हजार के दो बेल बॉन्ड भरे गए थे.