बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम की लेट लतीफी से प्रताड़ित परीक्षार्थियों को थोड़ी आस जगी है. गुरुवार को BPSC ने गुरुवार को 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन की संभावित तिथि घोषित की है.
आयोग के संयुक्त सचिव व परीक्षा नियंत्रक के अनुसार अप्रैल 2018 में यह परीक्षा लिए जाने की संभावना है। वहीं 63वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता का आयोजन जून 2018 के चौथे सप्ताह में ली जा सकती है।
ध्यान रहे कि बीपीएससी ने पिछले तीन साल में एक भी रिजल्ट नहीं दिया है। बीपीएससी ने 56वीं से 59वीं, 60वीं से 62वीं का रिजल्ट क्लीयर नहीं किया है. इस कारण अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी है. उनका करियर आयोग की लेटलतीफी के कारण उलझ के रह गया है. लेकिन आयोग के इस बयान से उम्मीद जगी है कि अब जल्द ही रिजल्ट भी आ सकता है. हालांकि अभी तक आयोग ने इस पर औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा है.
आयोग का कहना है कि आगामी परीक्षाओं की तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है. उन्होंने कहा है कि विस्तृत कार्यक्रम अलग से आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर बाद में प्रकाशित किया जाएगा।