अखिलेश यादव ने पिता मुलायम के साथ ‘जैसे को तैसा’ जवाब देते हुए शिवपाल यादव समेत चार मंत्रियों को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है. अखिलेश ने यह कदम तब उठाया है जब उनके निकटवर्ति उदयबीर को मुलायम ने पार्टी से निकाल दिया था.akhilesh_yadav_650_101412101510

 

अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल यादव समेत नारद राय,गायत्री प्रजापति, शादाब फातिमा और ओम प्रकाश सिंह को कैबिनेट से हटा दिया. ये चारों मुलायम के करीबी माने जाते हैं. इससे पहले अखिलेश के सहपाठी रहे उदयबीर को पार्टी से छह साल के लिए मुलायम ने निकाल दिया था. समझा जाता है कि इस फैसले से नाराज अखिलेश ने पिता मुलायम से बदला लिया है.र

 

दर असल औपचारिक रूप से पार्टी मुलायम के कब्जे में है जबकि सरकार अखिलेश के हाथ में. इस लिए अखिलेश के खास माने जाने वाले उदयबीर ने पिछले दिनों एक पत्र लिख कर मुलायम से कहा था कि उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता पार्टी को कमोजर करने में लगी हैं.

रविवार को अखिलेश ने विधायकों की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में शिवपाल यादव समेत उन तमाम विधायकों-मंत्रियों को आमंत्रित नहीं किया गया था जो मुलायम के करीबी हैं. मीडिया की खबरों में बताया गया है कि इस बैठक में अखिलेश ने कहा कि वह अमर सिंह से संबंध रखने वालों को नहीं बर्दाश्त करेंगे. गौरतलब है कि अमर सिंह को कुछ महीने पहले ही पार्टी में ला कर राज्य सभा का सदस्या बनाया गया था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427