मुफ्फरपुर बालिका गृह मामले में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुंह खुलवाने की ठान ली है. इसलिए आज उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि चाहे जो समय लगे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड पर मुँह खुलवा कर रहूँगा. उन्होंने ये बात एक कविता के जरिये कही.
नौकरशाही डेस्क
तेजस्वी ने लिखा कि
‘उनकी आपराधिक चुप्पी तुड़वा कर रहूँगा।
उनकी कुंभकर्णी अंतरात्मा को जगा कर रहूँगा।
उनकी फर्ज़ी नैतिकता उजागर करके रहूँगा।
उनका बनावटी मुखौटा उतार कर रहूँगा।
चाहे जो समय लगे।‘
बता दें कि इस मामले में जहां बिहार की सियासत उफान पर है, वहीं पहले राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले को हृदयविदारक और मानवता के लिए कलंक बताना और आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वत: संज्ञान लेना राज्य सरकार को किसी झटके से कम नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और कहा कि नाबालिग बच्चियों की तस्वीर नहीं दिखानी चाहिए और आगे दुष्कर्म पीड़ित बच्चियों के वीडियो और तस्वीरें न हो प्रसारित की सख्त हिदायत दी. बता दें कि इस मामले में पहले ही बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की थी. कहा था कि नौकरशाही डेस्क