। 29 जून 2017। आज जमूई जिले के किसानों के संगठन जीवित माटी किसान समिति, केड़िया के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री रामविचार राय से मुलाकात कर बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित तीसरा कृषि रोडमैप पर अपना फीडबैक दिया।
किसान प्रतिनिधियों ने कृषि रोडमैप में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये सरकार का धन्यवाद देते हुए उसे अपनी जैविक खेती के अनुभवों को कृषि मंत्री के साथ साझा किया।
जीवित माटी किसान समिति जमुई के बरहट प्रखंड में स्थित केड़िया गावं के किसानों का संगठन है, जहां बिना किसी रासायनिक खाद व कीटनाशकों के जैविक कृषि के तहत ‘जीवित माटी’ का प्रयोग सफल हुआ है। जीवित माटी किसान समिति के अध्यक्ष आनंदी यादव ने कहा, “हमें इस बात की खुशी है कि तीसरे कृषि रोडमैप का मुख्य उद्देश्य किसानों की आमदनी को बढ़ाने का बनाया गया है। इस रोडमैप में जैविक खेती को बढ़ावा देना एक प्रगतिशील कदम है।
ADVERT
जैविक खेती से कृषि लागत में कमी आती है और खतरनाक रसायनों से मुक्ति के द्वारा शुद्ध भोजन और स्वस्थ पर्यावरण भी बनता है”। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि रोडमैप के तहत चयनित गांवों और क्षेत्रों में बायोगैस,वर्मीबेड, पक्का पशुफर्श, नाद एवं मूत्र टैंक,इकोसैन शौचालय, कुआँ-तलाब निर्माण, बकरी-मुर्गी पालन, वृक्षारोपन तथा जैविक खेती में प्रशिक्षण आदि कार्यक्रमों को एक समेकित जैविक खेती कार्यक्रम के तहत जोड़ा जाये और एक प्रखंडस्तरीय अधिकारी के अधीन किया जाये ताकि किसानों को इनसे जुड़ने के लिेये अलग-अलग विभागों में चक्कर न काटना पड़े।
आनंदी यादव ने बताया, “पिछले कई बरसों से जमुई के केड़िया गाँव में हम रसायन-रहित खेती कर रहे हैं और रसायनों की जगह जैविक खाद और कीट-प्रबंधन के तरीके से खेती कर रहे हैं। हम स्थानीय संसाधनों के इस्तेमाल से जैविक खाद और कीट नियंत्रक दवाईयां बनाकर अपने खेतों में उनका उपयोग कर रहे हैं। मिट्टी में जैविक तत्वों की वृद्धि से हमारे खेतों की जल-संग्रहण क्षमता बढ़ रही है और कम पटवन से भी खेती हो जा रही है। हमने यह भी महसूस किया है कि प्राकृतिक उत्पादनों के उपयोग से हमारी फसलों पर बिमारियों और हानिकारक कीटों के हमले काफी कम हुए हैं और मौसमी उतार-चढ़ाव के कुप्रभावों से जूझने की क्षमता भी बढ़ी है”।
किसानों के प्रतनिधि मंडल में शामिल जीवित माटी किसान समिति के सचिव राजकुमार यादव ने बताया, “हमारे कई सुझावों को प्रस्तावित कृषि रोड मैप में शामिल किया गया है। हमने माननीय कृषि मंत्री से प्रस्तावित रोड मैप में प्रत्येक प्रखंड में एक आदर्श जैविक ग्राम बनाने सहित वर्मीबेड की ऊंचाई 2.5 फीट से घटाकर1.5 से 2 फीट करने, उसे ढ़कने, बायोगैस के लिये लघु किसानों को 75 प्रतिशत और सीमान्त किसानों के लिये 90 प्रतिशत सब्सिडी करने,पक्का पशुशेड, इकसैन शौचालय का निर्माण आदि को शामिल करने का सुझाव दिया है।” राजुकमार ने आगे जोड़ा, “सरकार को केड़िया के जीवित माटी मॉडल की तर्ज पर हर ब्लॉक के कम से कम एक गाँव को कुदरती खेती के आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करना चाहिए”।
इससे पहले समिति के किसानों ने अलग-अलग अधिकारियों और विशेषज्ञों से भी मुलाकात करके कृषि रोड मैप पर अपना फीडबैक दिया है। इस क्रम में किसानों ने कृषि वैज्ञानिक अनिल झा, सुधीर कुमार, प्रधान सचिव कृषि विभाग,श्रम संसाधन मंत्री श्री विजय प्रकाश से भी मुलाकात की है। केड़िया के किसानों ने रेड एफएम रेडियो पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने केड़िया मॉडल पर विस्तार से बात किया और शहर के लोगों से जैविक खेती से जुड़ने की अपील की।

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427