हारवर्ड विश्वविद्यालय क एक अध्ययन में बताया गया है कि भारत का विकास दर चीन से तेज हो जायेगा और वह अगले एक दशक तक विशव की सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बना रह सकता है.
हारवर्ड विश्व विद्यालय के सेंटर फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट( सीआईड) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2025 तक भारत की विकास दर 7.7 प्रतिशत रहेगी और यह दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली इकोनॉमी बन जायेगा. पिछले अनेक वर्षों में वैश्विक विकास की संभावनायें चीन के बजाये भारत में तेजी से बढ़ी हैं. संभावना है कि यह स्थिति अगले एक दशक तक कायम रहेगी. रिपोर्ट में बताया गया है कि इंडिया इंडोनेशिया और वियतनाम में विकास की सर्वाधिक संभावनायें बढ़ी हैं.
विकास की इन संभवानाओं का आकलन इन देशकों की जटिलताओं के बावजूद उनकी संभवानाओं के आधार पर की गयी हैं.