चुनावी गहमा गहमी के बीच जनता दल युनाइटेड ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए  नवल शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है.

नवल शर्मा: रंग लाई मेहनत
नवल शर्मा: रंग लाई मेहनत

चुनावी मौसम में पार्टी की नीतियों और राजनीतिक मुद्दों को मीडिया में मजबूती से रखने के मद्देनजर जद यू के इस फैसले को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. नवल शर्मा इससे पहले भी जद यू के प्रदेश प्रवक्ता की भूमिका निभा चुके हैं. कोई छह महीने पहले वह इस पद थे.

पार्नटी प्रवक्ता नहीं रहने के बावजद नवल शर्मा राज्य और राष्ट्रीय चौनलों पर पार्टी के पक्ष को मजबूती से रखते रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में चैनलों और इंटरनेट मीडिया पर उनके आक्रामक व तर्कपूर्ण तेवर से प्रभावित हो कर जद यू ने उनकी योग्यता को दोबारा तरजीह दी है.

पार्नटी का शीर्वष नेतृत्व शर्मा के तर्कपूर्ण बयानों और चैनलों पर होने वाली बहसों में मजबूती से पक्ष रखने पर कई बार प्रशंसा कर चुका है.

माना जा रहा है कि इन्हीं कारणों से जद यू ने उन्हें दोबारा मौका दिया है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464