मेघालय विधानसभाव चुनाव के ठीक पहले डीजीपी कुलबीर कृष्ण को चुनाव आयोग ने उनके पद से हटा दिया हा. आयोग को शिकायतें मिल रही थी कि वह सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की परोक्ष मदद कर रहे थे.
उनकी जगह प्रेम सिंह को डीजीपी की जिम्मेदारी दी गई है.
23 फरवरी के राज्य विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.प्रेम सिंह फिलहाल होमगार्ड के डीजी हैं.अब कुलबीर कृषण होमगार्ड के डीजी के बतौर काम देखेंगे.
ध्यान में रखने की बात यह है कि कुलबीर कृषण की नियुक्ति मात्र दो महीने पहले हुई थी. 30 नवम्बर को तत्कालीन डीजीपी आर रामचंद्रण के रिटायर होने के बाद कुलबीर ने पद संभाला था.
चुनाव आयोग ने कुलबीर को उन शिकायतों के आधार पर हटा दिया कि वह चुनाव प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं. इन शिकायतों के बाद चुनाव आयोग के मुख्यचुनाव आयुक्त वीएस संपत के नेतृत्व में हुई बैठक के बाद उन्हें हटाने का निर्णय लिया गया.
कुलबीर के बारे में स्थानीय मीडिया में कुछ खबरें आई थीं जिससे आभास होता था कि वह सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की परोक्ष रूप से मदद कर रहे हैं. इसके बाद उनके खिलाफ कई शिकायतें चुनाव आयोग को प्राप्त हुई थी.