बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच गठबंधन को लेकर जारी संशय को सिरे से खारिज करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि दोनों दलों के बीच गठबंधन होकर रहेगा।
श्री यादव ने सोशल नेटवर्किंग साईट ट्वीटर पर कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद और जदयू के बीच गठबंधन होकर रहेगा, लेकिन सभी को बड़े त्याग के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने अपने ख़ास अंदाज में भारतीय जनता पार्टी की तुलना खरौंट प्रजाति के चूहे से की और कहा कि खरौंट प्रजाति के चूहे के बिल में पानी डालने से वो पूँछ उठाकर तेजी से हड़बड़ा कर भागते है। भाजपाई बिहार में ऐसे ही भाग रहे है।
राजद अध्यक्ष ने भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि श्री नकवी भाजपा के पेरोल पर है और जिस दिन कम्युनल (साम्प्रदायिक) बात नहीं बोलेगे, भाजपा के लोग उन्हें कान पकड़कर पार्टी से बाहर निकाल देंगे।