बीएसएससी के चेयरमैन की गिरफ्तारी के तरीकों से नाराज आईएएस अफसर अब काम बहिष्कार पर उतर आये हैं. प्रधानसचिव स्तर के अनेक अधिकारियों ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार की मीटिंग का बहिष्कार कर दिया.
मंगलवार को मुख्यसचिव ने केंद्रीय योजनाओं के लिए जो वीडियो कांफ्रेंसिग से मीटिंग रखी थी उसमें ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को छोड़ किसी अन्य विभाग के प्रधान सचिव नदारद रहे. कहा जा रहा है कि विभागों के दिग्गज अधिकारियों ने मुख्यसचिव की मीटिंग का बॉयकाट कर दिया. इस मीटिंग में राजस्व और भूमि सुधार विभाग, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग योजना व विकास विभाग समेत अनेक विभागों के प्रधान सचिवों ने मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया.
उधर पहले से ही आईएएस अधिकारी अपनी नाराजगी जताते हुए काला बिल्ला लगा कर सरकारी काम निपटा रहे हैं.
आईएएस एसोसिएशन, बीएसएससी के चेयरमैन सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के तरीकों से खासा नाराज है. पिछले दिनों एसोसिएशन ने गवर्नर हाउस के सामने इंसीनी जंजीर बना कर खड़े हो गये थे. उसकी मांग है कि सुधीर को तत्काल रिहा किया जाये.