कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के प्रधान सचिव श्री चैतन्‍य प्रसाद ने आज बापू सभागार में आगामी 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह जी के 160 वें विजयोत्‍सव के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उनके साथ विभाग के अपर सचिव श्री आनंद कुमार, अतुल वर्मा व अन्‍य पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रधान सचिव ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद वहां कार्यरत अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिये. उक्‍त जानकारी विजयोत्‍सव समारोह के पीआरओ श्री रंजन सिन्‍हा ने दी.

नौकरशाही डेस्‍क

श्री सिन्‍हा ने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह के 160 वें विजयोत्‍सव पर 23 अप्रैल से 25 अप्रैल 2018 तक जगदीशपुर, भोजपुर और पटना में आयोजित हो रहे राजकीय समारोह का उद्घाटन श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्‍यमंत्री, बिहार सरकार करेंगे. 23 अप्रैल को माननीय मुख्‍यमंत्री द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया जायेगा और संध्‍या साढ़े पांच बजे राजधानी पटना के श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हॉल में भी माननीय मुख्‍यमंत्री द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा, जो 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगा. वहीं, शाम पौने सात बजे बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क पटना में लेजर शो का शुरूआत भी माननीय मुख्‍यमंत्री करेंगे.

उन्‍होंने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्‍सव के अंतिम दिन 25 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह के योगदान को रेखांकित करता हुआ राष्‍ट्रीय संगो‍ष्‍ठी का आयोजन बापू सभागार, सम्राट अशोक कंवेंसन सेंटर, पटना में किया जायेगा, जिसके उद्घाटन माननीय मुख्‍यमंत्री श्री नीतीश कुमार करेंगे.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427