हैरान करने वाली खबर आ रही है कि विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी को मिले नोबल पुरस्कार का सर्टिफिकेट चोरी हो गया है. उन्हें यह सम्मान 2014 में प्राप्त हुआ था.
मीडिया की खबरों में बताया गया है कि कैलाश सत्यार्थी के दिल्ली स्थित आवास से उनका सर्टिफिकेट चोरी हुआ.
इस संबध में सत्यार्थी के बेटे ने कालकाजी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. कैलाश सत्यार्थी बचपन बचाओ आंदोलन के प्रमुख हैं और वह इस समय भारत से बाहर हैं.
सत्यार्थी ने 1980 में बचपन बचाओ आंदोलन की स्थापना की थी. इस दौरान उन्होंने 144 देशों में 83 हजार से ज्यादा बच्चों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर चुके हैं,