बिहार में चौथे चरण में पांच सीटों पर 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज कुल सात उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस चरण के लिए दरभंगा से भारतीय जनता पार्टी के गोपाल जी ठाकुर समेत तीन, मुंगेर से कांग्रेस की एकमात्र नीलम देवी तथा उजियारपुर से दो और बेगूसराय से एक उम्मीदवार ने पर्चा भरा है।
श्री सिंह ने बताया कि तीसरे चरण में 23 अप्रैल को हो रहे चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान आज झंझारपुर में 17, सुपौल में 21, खगड़िया में 20, अररिया में 14 एवं मधेपुरा में 15 उम्मीदवारों का पर्चा सही पाया गया है। तीसरे चरण के लिए कुल 337 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाये गये हैं। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल है। उल्लेखनीय है कि चौथे चरण के लिए दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं।