इस वर्ष के छठ पर्व के उत्कृष्ट एवं सर्वश्रेष्ठ आयोजन के लिए आयुक्त पटना प्रमंडल श्री आनन्द किशोर ने आज पटना के हिन्दी भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी पटना प्रतिमा वर्मा, वरीय पुलिस अधीक्षक विकास वैभव, नगर निगम आयुक्त जय सिंह, अपर नगर निगम आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक, सिटी एस0पी0 पश्चिमी राजीव मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सावनी सबला राम, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य चन्दन कुमार कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पटना गरिमा मल्लिक, पुलिस अधीक्षक यातायात पी0के0 दास, सहायक समाहर्ता उदिता सिंह, समाद्रष्टा एन0एस0आर0एफ0 पटना विजय कुमार सिन्हा सहित कुल 200 प्रशासनिक, पुलिस, तकनीकी पदाधिकारी एवं छठ का बेहतर कवरेज करने वाले कुल 23 मीडिया प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
प्रमंडलीय आयुक्त आनन्द किशोर ने इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए एवं उन्होंने आज सभी लोग जो इस छठ पर्व से प्रशासन की ओर से आम लोगों के सुविधाओं के लिए कर्मठ रूप से कार्य कर रहें थे उन सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष छठ पर्व का आयोजन प्रशासन के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने सभी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं आने वाले वर्षों में इस तरह के आयोजनों के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इसी तरह कर्मठ एवं निष्ठापूर्ण तरीके से कार्य करने को कहा।