छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर भीषण हमला बोला है जिसमें पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा समेत तीन की मौत हो गयी.
जबकि 22 नेताओं का कुछ पता नहीं चल रहा है. एनडीटीवी की खबरों में बताया गया है कि अनेक नेताओं को नक्सलियों ने बंदी भी बना लिया है.
हमले की गंभीरता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री रमण सिंह ने अपनी विकास यात्रा स्थगित कर दी है.
इस भयानक हमले घायल कम से कम 15 कांग्रेसी नेताओं की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल और विधायक कवासी लखमा को भी गोलियां लगी हैं. बताया जा रहा है कि अनेक नेताओं को नक्सलियों ने बंदी भी बना लिया है.
इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री अजित योगी भी शामिल थे जिनके बारे में बताया जा रहा है कि वह किसी तरह वहां से निकलने में सफल रहे हैं.