छपरा में जिस डबल डेकर पुल के शिलान्यास की खबरों और विज्ञापनों से बुधवार के अखबार पटे पड़े हैं, उसकी पहल तेजस्वी यादव ने पथ निर्माण मंत्री रहते की थी. उन्होंने इस संबंध में  अखबारों की कुछ कतरने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

तेजस्वी ने लिखा है कि ‘मुझे ख़ुशी है मेरे पिता की कर्मभूमि छपरा में जिस डबल डेकर फ़्लाईओवर का सपना हमने पथ निर्माण मंत्री रहते देखा था एवं केंद्रीय मंत्री श्री जी से मिलकर उनके विशेष सहयोग व CRF मद से देश के पहले डबल डेकर पुल की रूपरेखा तैयार की थी आज उसका शिलान्यास होने जा रहा है.

गौरतलब है कि इस डबल डेकर फ्लाई ऑवर का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों बुधवार को 12 बजे करने का विज्ञापन  तमाम अखबारों में छपा है. यह बिहार का पहला डबल डेकर पुल होगा जो छपरा के गांधी चौक को नगरपालिका चौक को जोड़ेगा.

इस कार्यक्रम में नीतीश के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत तमाम नेता मंत्री मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि सत्ता पक्ष की तरफ से तेजस्वी की इस प्रतिक्रिया के जवाब में कोई बोले या ना बोले, सुशील मोदी जरूर कुछ कहेंगे.

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464