नोटबंदी के बाद नौ नवंबर 2016 से दस जनवरी 2017 की अवधि में आयकर विभाग की कार्रवाई में छह हजार करोड़ रूपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है तथा 513 करोड़ रूपए की नकदी बरामद हुई है। 

patna
वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि नोटबंदी का निर्णय लागू होने के बाद नौ नवंबर 2016 से दस जनवरी के बीच आयकर विभाग द्वारा 1100 से ज्यादा छापे मारे गए तथा 5100 से ज्यादा नोटिस जारी किए गए हैं। इस कार्रवाई में 610 करोड रूपए मूल्य की संपत्ति बरामद हुई है जिसमें 513 करोड़ रूपये नकद शामिल है। एक सौ दस करोड़ रूपए के नये नोट जारी हुए है। इसके अलावा जाँच में 5400 करोड रूपये की संपत्ति का पता चला है।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री मेघवाल ने बताया कि सरकार ने दिसंबर अंत तक जनता के लिए 22.6 अरब नये नोट वितरित किये है जिनमें 20.4 अरब नोट दस, बीस, पचास और सौ के थे जबकि 2.2 अरब नोट 500 और 2000 रूपए के थे।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार और रिजर्व बैंक को कहीं से भी दो हजार के नकली नोट मिलने की कोई शिकायत या सूचना नहीं मिली है। पुराने नोटों के बारे में उन्होंने ने बताया कि नोटबंदी का निर्णय लागू होने के बाद 500 और एक हजार के पुराने कुल 66395 नकली नोट मिले है। जिनमें 500 के 30912 तथा एक हजार के 35483 नोट शामिल है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464