पटना के पास मोकामा में स्कूली छात्रों ने शनिवार को छात्रवृत्ति की राशि वितरण के अवसर पर भारी हंगामा मचा दिया और राष्ट्रीय उच्चपथ को जाम कर दिया जिससे यातायात गंभीर रूप से प्रभावित रहा.
दीपक मंडल, मोकामा से
मोकामा प्रखण्ड के बरहपुर पंचायत के मघ्यविधालय के सैकड़ो छात्रो ने छात्रवत्ति योजना की राशि नहीं मिलने पर राष्ट्रीय उच्चपथ 31 को जाम कर हंगामा किया.
प्रदर्शकारी बच्चे और उनके माता-पिता ने विधालय प्रशासन तथा पदाधिकारियो के खिलाफ नारेबाजी की छात्रवृत्ति वितरण के दौरान छात्र आक्रोशित हो गये छात्र,शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एनएच पर आ गये और टायर जला कर मार्ग को अवरुध कर दिया.
सुचना पाकर मोकामा बीडीओ और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर आकर जायजा लिया और विद्याल जाकर मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार के साथ मिलकर जाम हटाने का प्रयास किया परंतु प्रदर्शनकारियों ने एक न सुनी. इस बीच उन्होंने काफी उत्पात मचाया.
काफी मान मनव्वल के बाद लोगों ने बात मानी.
इधर बीडीओ ने छात्रों की 75 प्रतिशत हाजिरी के आधार पर छात्रवृत्ति बांटने का कड़ा निर्देश दिया और इस काम में बाध डालने वालों को चेतावनी भी दी.
Comments are closed.