जेएनयू के छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार बुधवार को पटना में संगठन के छात्रों के आंदोलन में हिस्सा लिया.
इस अवसर पर कन्हैया ने छात्र संगठनों द्वारा निकाले गये प्रतिशोध मार्च का नेतृत्व किया. इससे पहले वह बेऊर जेल जा कर एआईएसफ के बंद छात्रों से मुलाकात की. मालूम हो कि पिछले दो माह से आइएएसएफ के सदस्य पटना यूनिवर्सिटी के आर्ट कॉलेज के प्रिंसिपल चंद्रभूषण श्रीवास्तव को हटाने की मांग को ले कर आंदोलन कर रहे हैं.
छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं.
इस बीच विश्वविद्यालय से विधानसभा का घेराव करने के लिए कन्हैया के नेतृत्व में निकले मार्च को पुलिस ने जेपी गोलंबर पर रोक दिया गया. पुलिस की बैरिकेटिंग को छात्रों ने हटाने की कोशिश की.
लेकिन सैकड़ों की संख्या में तैनात पुलिस के जवान ने छात्रों को आगे बढ़ने से रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की होने की भी खबर है.