जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार एक बार फिर से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. इस पर उनपर पटना एम्स के सीनियर डॉक्टरों ने हॉस्पीटल में डॉक्टरों से बदतमीजी और सुरक्षा गार्ड से मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही पटना एम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. इससे मेडिकल सेवाओं में बाधा आनी शुरू हो गई है.
नौकरशाही डेस्क
डॉक्टरों ने जेएनयू के छात्र कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ विरोध जताते हुए आरोप लगाया कि AISF के अध्यक्ष्ा सुशील कुमार को देखने पहुंचे कन्हैया कुमार और अन्य लोगों ने डॉक्टर से बदतमीजी की और सुरक्षा गार्ड के साथ हाथापाई की. वहीं, कन्हैया कुमार की घटना के बाद से सभी डॉक्टर एम्स प्रशासन और कन्हैया के प्रति आक्रोशित थे.
हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव पत्र भेजा है जिसमें सुरक्षा की मांग के साथ ही आरोपी पर कार्रवाई करने की अपील की है. डॉक्टर एम्स में बाउंसर रखने की मांग भी कर रहे हैं. इधर कन्हैया समर्थकों का कहना है कि हड़ताल करने के बाद डॉक्टरों ने उनके मरीज सुशील का इलाज करना छोड़ दिया है और आज उनकी ड्रेसिंग भी नहीं हुई है.