छात्र राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज बिहार के 14 जिलों और छह विश्वविद्यालयों में प्रदेश कमेटी का विस्तार किया है. कमेटी का विस्तार बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और छात्र राजद के संरक्षक तेज प्रताप यादव के निर्देश के अनुसार किया गया है.

नौकरशाही डेस्क

संगठन विस्तार की सूचना देते हुए बिहार प्रदेश छात्र राजद के अध्यक्ष आकाश यादव ने बताया कि मनीष यादव (सहरसा), धर्मेंद्र यादव (मधुबनी), अंकित राज (समस्तीपुर), विकास विमल (समस्तीपुर), मो. सुफियान खान (भागलपुर) और प्रवीण कुमार(अरवल) को  प्रदेश महासचिव बनाया गया है.

वहीं, प्रवीण प्रशांत को दरभंगा, विजय कुमार को सीतामढ़ी, संजीत कुमार मंडल को शिवहर, रविरंजन सिंह को अरवल, दीपक कुमार को बक्सर, सर्वजीत यादव को रोहतास, अवनीश कश्यप को मोतिहारी, साहिल समीर को बेतिया, पिंटू राम को खगड़िया, प्रशांत यादव को सहरसा, विक्की यादव को नालंदा, रितेश कुमार को मधेपुरा, प्रियरंजन कुमार को भागलपुर, शैलेश कुमार को जहानाबाद और शिवम यादव को समस्तीपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

इसके अलावा चंदन आनंद को भीमराव अंबेडकर विवि, संतोष कुमार को मगध विवि, संजीव कुमार को बी एन मंडल विवि, मनीष यादव को ललित नारायण मिथिला विवि, दिलीप कुमार को तिलक मांझी विवि और अमित रंजन को बिहार पॉलिटेक्निक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464