देश के विभिन्न हिस्सों में छावनी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लीज खत्म होने के बाद हटाए जाने का मामला आज संसद में गूंजा और वहां रहने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए लीज की अवधि फिर से बढाने का सरकार से अनुरोध किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्मीनाराण यादव ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाया और कहा कि देश के 62 छावनी क्षेत्रों में लीज की जमीन की अवधि समाप्त हो रही है जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों को हटाने की बात चल रही है। इन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को अनाधिकृत नागरिकों की श्रेणी मे लाने की तैयारी चल रही है, जिसके कारण लाखों लोगों के समक्ष संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्र के वासिंदों को अतिक्रमणधारी करार दिया जाने और उनका नाम मतदाता सूची से काटने की भी बात चल रही है। अधिकारी लोगों की समस्या ठीक से नहीं सुन रहे हैं और उन्हें संतोषजनक जवाब भी नहीं दे रहे हैं। उन्होंने सरकार से इन लोगों के नाम नहीं हटाने और छावनी क्षेत्र में पैदा हुई इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की।