विजय छिब्बर ने भूतल परिवहन मंत्रालय में सचिव का पद संभाल लिया है. उन्होंने एके उपाध्याय का स्थान लिया है.1975 बैच के उपाध्याय 1 फरवरी को रिटायर हो गये.
छिब्बर 1978 बैच के आईएएस हैं और मणिपुर त्रिपुरा कैडर से ताल्लुक रखते हैं.वह इस से पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे.
छिब्बर ने स्टीफेन्स कॉलेज दिल्ली से पढ़ाई की है और इतिहास विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि ली है. इसके अलावा वह नेशनल डिफेंस कॉलेज के भी एलुम्नी हैं. वह हरियाणा के मूल निवासी हैं.
छिब्बर ने राज्य और केंद्र सरकार के अनेके महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारियां निभाईं हैं. अपने करियर के विभिन्न कार्यकाल में एम्स के उपमहानिदेशक के अलावा वह नाणिज्य मंत्रालय में उपसचिव भी रहे.
छिब्बर ने अपने कार्यकाल का एक लम्बा समय मणिपुर में भी बिताया है. वह इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण जैसे अनेक विभागों में सचिव की हैसियत से सेवायें दे चुके हैं.