डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ छेड़खानी के मामले में फंसे सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के विधायक सरफराज आलम को पार्टी से निलंबित कर दिया गया ।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री आलम के पार्टी से निलंबन की जानकारी देते हुए कहा कि श्री आलम के आचरण से पार्टी की छवि धुमिल हुई है । उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी कृत्य से जिससे पार्टी या सरकार की छवि धूमिल होती है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । सात सर्कुलर रोड पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव भी उपस्थित थे ।
गौरतलब है कि श्री आलम खिलाफ 17 जनवरी को गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ छेड़खानी और दुर्व्यवहार करने का आरोप है । महिला के पति की शिकायत पर पटना जंक्शन रेल थाना में 18 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी । पुलिस ने आरोपों के संबंध में साक्ष्य जुटाने के बाद विधायक को आज पूछताछ के लिए पटना रेल थाना में बुलाया है । श्री आलम पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री मोहम्मद तस्लीमउद्दीन के पुत्र हैं ।