छौड़ादानो में एक दुकान में 5वीं बार चोरी, पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR

रात के अंधेरे मे चोरो ने किराना दुकान का छप्पर तोड़ कर 60 हजार का सामान लूटा

नेक मोहम्मद


छौड़ादानो /वृहस्पतिवार
छौड़ादानो थाना के छौड़ादानो मे रात के मे चोरो ने किराना दुकान का एस्बेस्टस की छत को तोड़कर लगभग साठ हजार मुल्य के सामान चोरी कर के ले गया ।

मुकेश प्रसाद छौड़ादानो के नहर से स्टेशन जाने वाली रोड मे किराना दुकान है ।मुकेश प्रसाद बताया कि मेरे दुकान मे पांच बार चोरी हो गई।मै छौड़ादानो थाना पुलिस को लिखित भी भी दिया मगर आज तक कोई कार्रवाई नही की गयी ।

प्रसाद ने बताया कि यह दुकान थाना के 100 गज की दूरी पर स्थित है ।छौड़ादानो थाना के नाक के नीचे यह किराना दुकान है ।फिर भी चोरी हो जाती है ।यह प्रशासन की लापरवाही प्रतित होता है ।इस चोरी से बहुत बड़ा सवाल पैदा हो रहा है ।

प्रसाद ने नौकर शाही डॉट कॉम को बताया है कि उनकी दुकान में चोरी रात मे हुयी जब मै गया तो थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को आवेदन दिया अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई न ही प्राथमिकी दर्ज की गई ।मेरा आस भी टूट रहा है। मै अपना रोजी रोटी कैसे चलाउंगा यह बड़ी समस्या है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464